क्षत्रिय राजपूत सभा की अबिड्स बस्ती समिति पुनर्गठित
अबिड्स बस्ती समिति का पुर्नगठन श्री एस. गणेश सिंह और श्री राज कुंवर सिंह चुनाव अधिकारी ने नव निर्वाचित सदस्य के नाम घोसित किया जिसके अनुसार बस्ती समिति से प्रप्थ 6 नामांकन पत्र मिले और वह सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जिसमे श्री अशोक कुमार सिंह अध्यक्ष, श्री रवि कर्ण सिंह सचिव, श्री घनश्याम सिंह कोषाध्यक्ष, श्री. रामनारायण सिंह, श्री टी राम चंदर सिंह, श्रीमती संतोष कुमारी कार्यकारी सदस्य और बी नरेन्द्र सिंह सहयोजित सदस्य के रूप में घोषित किये गये.
श्री विजय बहादुर सिंह ने कहा कि अबिड्स बस्ती समिति के सदश्य 3 वर्ष तक चुने गए है और अबिड्स, कत्तल मंडी, शंकर बाघ, जम्बाघ, बशीरबाग़, डोमालगुड़ा , नामपल्ली, बजारघाट, रेड हिल्स, ट्रूप बाजार, मौजमजाही मार्किट, बैंड लेन , गन फाउंड्री, लिबर्टी उनके क्षेत्राधिकार है वे वहा सदस्यों का पंजीकरण कर सकते हैं.
श्री. यस गणेश सिंह ने कहा की अबिड्स बस्ती समिति मे 200 सदस्य है. जिसमे डॉ नंदन सिंह, श्री कुंवर सिंह पंवार, श्री प्रेम सिंह पूर्व विधायक संरक्षक बने और 39 आजीवन सदस्य और 160 साधारण सदस्य है. उन्होंने उपस्थित सदस्यों को सभा की योजनाएं समझाया गरीब सभा द्वारा लाभ लेना चाहिए और हर राजपूत सदस्य राजपूत सभा का सदस्य बन जाना चाहिए.
चुनाव प्रक्रिया और बैठक में श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव, श्री एस. गणेश सिंह कोषाध्यक्ष ,क्षत्रिय गौरव श्री दिलीप सिंह, श्री राज कुंवर सिंह ,श्री शैलेंद्र सिंह सचिव, श्री मनोहर सिंह, श्री पुष्पराज सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह संगठन सचिव, श्याम सिंह, अनिरुद्ध सिंह, बी नरेंद्र सिंह, बालाजी सिंह, निकिता सिंह, जया देवी, सुप्रिया, सी राजेन्द्र सिंह, आदि की उपस्थिति मे सम्पन्न हुवा.