Friday, 29 August 2014
Monday, 11 August 2014
क्षत्रिय राजपूत सभा बेगम बाजार बस्ती समिति का पुनर्गठन सम्पन्न
क्षत्रिय राजपूत सभा बेगम बाजार बस्ती समिति का पुनर्गठन श्री शीतल सिंह उपाध्यक्ष और श्री मनोहर सिंह संगठन मंत्री के उपस्थिति मे श्री गणेश सिंह निर्वाचन
अधिकारी ने बेगम बाज़ार के सदस्यों
से नामांकन पत्र स्वीकृत किया जो जुमेरात बाजार, जान्सी चौराहा, घोड़े की खबर, शाहइनायत गंझ, बेगम बाजार, जोशी वडा, खोका वाड़ी, भगवन गंझ, पिलखना,
सिद्दम्बर बाजार, समान गूंज, किशन गंझ, महाराज गंज, अकबर बाजार, अशोक बाजार, रिसाला अब्दुल्लाह, ओल्ड बस डिपो, पुतलिबौली, गौलीगुड़ा, चूड़ी बाजार आदि
बस्तिओ से
कुल 6 नामांकन पत्र प्रप्थ हुए जिसमे श्री प्रेम सिंह को अध्यक्ष, श्री विकास सिंह को सचिव, श्री धर्मेश सिंह कोषाध्यक्ष, सोमेश सिंह, श्री अमित सिंह, श्रीमती यसोदा बाई को कार्यकारिणी के सदस्य पद पर सर्वसम्मति से तीन साल के लिए
बेगम बाजार बस्ती समिति
सदस्य के रूप में निर्वाचित घोसित किये गए
एस. गणेश सिंह ने कहा की बेगम बाजार मे दस संरक्षक है श्री प्रेम सिंह, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, शांतिबूषण सिंह, जीवन सिंह, टी. रमेश सिंह, टी किशन सिंह, टी ज्ञानेश्वर सिंह, श्रीमती प्रशांति, श्रीमती मेघा, मोहन सिंह, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मे एक ही परिवार जो श्री प्रेम सिंह का जो पूरा परिवार संरक्षक बने है. इस के आलावा 36 आजीवन सदस्य और 160 वार्षिक भुगतान करने वाले सदस्य है. बेगम बाजार बस्ती से और दस संरक्षक और 25
आजीवन सदस्य बनाने के लिए नव निर्वाचित सदस्यो से आग्रह किया है. श्री शीतल सिंह नव
निर्वाचित सदस्यो को बधाई दी और कहा की सभा 15 अगस्त के दिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण की जाएगी. इस कार्यक्रम मे श्री गणेश सिंह किशन सिंह, विशाल सिंह, सुकेश सिंह, धीरेन्दर सिंह, निखिल सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, महेश सिंह, प्रशांति ठाकुर, अनुराधा, अन्नपूर्णा सुमित सिंह, राजेन्द्र सिंह, स्वाति, सीमा ठाकुर, मेघा, नीता, रविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुचित ठाकुर, गजरा बाई, रणवीर सिंह, सिंह वीरेंदर सिंह आदि उपस्तिथ थे.
Subscribe to:
Posts (Atom)