Monday, 16 March 2015
क्षत्रिय राजपूत सभा सीताफलमण्डी बस्ती समिति का पुनर्घटन
सीताफलमण्डी बस्ती कमिटी का पुनर्घटन 3 वर्ष के लिए यस गणेश सिंह के निवास पर किया गया। निर्वाचन अधिकारी यस गणेश सिंह और मनोहर सिंह
ने घोषणा किया की श्री मन मोहन सिंह अध्यक्ष, श्री विजय सिंह सचिव , श्रीमती जमुना कोषाध्यक्ष, श्री नरेंदर सिंह, श्री सन्नी चरण सिंह, श्री सुधीर सिंह कार्यकारिणी सदस्यों के रूप मे चुने गए। श्री विजय बहादुर सिंह ने बताया की सीताफलमण्डी बस्ती कमिटी मे 13 संरक्षक , 90 अजीव
सदयस्य और 180 साधारण सदस्य हैं, श्री बी के सिंह, श्री मनमोहन सिंह, श्री रणजीत सिंह, श्री महेंदर सिंह, प्रताप सिंह, राज कुंवर सिंह अपने विचार रखे.
इस पुनर्गठन में सत्यनारायण सिंह, वेदराज
सिंह, अरविंद सिंह, महात्मा सिंह, रिशिचरण
सिंह , नीरज, राजेंदर सिंह, ईश्वर सिंह,
गोविन्द सिंह,, रुद्रराज सिंह, सुदर्शन सिंह,रियांश
सिंह, नैनतारा, रंजना, मंजू, मीणा, उमा, शिल्पा,रानी, वीणा, शकुंतला, रीतिका, रक्षिता, अनीता, प्रतीक्षा आदि उपस्थित थे.
यस गणेश सिंह विजय बहादुर सिंह
Subscribe to:
Posts (Atom)