Monday, 12 October 2015
Friday, 12 June 2015
Saturday, 4 April 2015
क्षत्रिय राजपूत सभा कुकटपल्ली बस्ती समिति का पुनर्गठन
क्षत्रिय
राजपूत सभा द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी यस गणेश सिंह, मनोहर सिंह, राजेंदर सिंह कुकटपल्लि बस्ती
समिति का पुनर्गठन तीन साल के लिए श्री साईं मंदिर मूसापेट मे सम्पन्न किया.
निर्वाचन अधिकारी यस
गणेश सिंह चुनाव प्रक्रिया के बाद घोषणा
किया की श्री अजय कुमार सिंह अध्यक्ष, श्री महेश सिंह सचिव, श्री हनुमान
सिंह कोषाध्यक्ष, श्री उदय सिंह , श्री भगत सिंह और श्रीमती शशि
रेखा सुधाकर सिंह कार्यकारिणी के
सदस्यों के पदो पर निर्विरोध निर्वाचित चुने गए है.
इस अवसर पर
सभा के महा सचिव विजय बहादुर सिंह नव निर्वाचित सदस्यो को बधाई दी और कहा की कुकटपल्लि बस्ती समिति मे 5 संरक्षक बने
है जिसमे श्रीमती नीलम सिंह, श्री प्रफुल्ल राज सिंह, श्री
योगेंदर सिंह,
श्री
प्रवीण कुमार सिंह और श्री राम सिंह चौहान है. आजीवन सदस्य की
संख्याक 77 और 250 वार्षिक भुगतान के सदस्यों है.
यस गणेश
सिंह
कोषाध्यक्ष नव निर्वाचित सदस्यों को सभा की बैठकों में सक्रिय रूप से
भाग लेने के लिए
अनुरोध किया और कहा कि सदस्यता अभियान अंतहीन है. राजपूत बिरादरी के सदस्य अन्य राज्यू से जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, गुजराज, ओर्रिस्सा, मध्य प्रदेश आदि क्षेत्रों से विशेष रूप से कुकटपल्ली, बालनगर इंडस्ट्रियल एरिया मे आकर हैदराबाद मे निवास कर रहे है वह सभी को सभा के सदस्य बनाकर सभा द्वारा दी जा रही
सुविधा प्राप्थ करवाने की सलाह दी है
इस चुनाव प्रक्रिया मे सभा के पदाधिकारी श्री राज कुंवर सिंह, मनोहर सिंह, राजेंदर सिंह, श्री जयवीर सिंह सदस्य गण और आजीवन सदस्य प्रभाकर
सिंह,
पवन कुमार सिंह, रणधीर सिंह, त्रिनाथ सिंह, महेश सिंह, विनोद सिंह , प्रकाश सिंह, श्री राम सिंह, हनुमान सिंह, सुभास सिंह, नवीन सिंह, जगदीश सिंह, भगत सिंह, सतीश कुमार सिंह आदि उपस्तिति थे।
यस
गणेश सिंह
कोषाध्यक्ष
क्षत्रिय राजपूत सभा बालानगर बस्ती पुनर्घटित
क्षत्रिय राजपूत सभा बालानगर बस्ती समिति का पुनर्गठन
श्री वेणुगोपाल स्वामी मंदिर कुतबुल्लाहपुर, चिंताल, मे सम्पन्न हुवा . सभा द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश सिंह, मनोहर सिंह, राजेंदर सिंह ने बालानगर बस्ती,
जीडीमेटला, जगतगिरीगुट्टा, गाजुला रामारम , एस्बेस्टस कॉलोनी, मगदूम नगर, रिंग बस्ती, कुत्बुल्लाहपुर, सुरराम, चिन्तल, शपुर, एचएएल कालोनी, आईडीपीएल कॉलोनी, आदि बस्ती समिति के सदस्यों से नामांकन फार्म स्वीकार किया. जिसमे 6 नामांकन पत्र प्रप्थ हुवे और निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश सिंह तीन वर्ष के लिए श्री रमेश सिंह अध्यक्ष, श्री विनेश सिंह सचिव, श्री राजेंदर सिंह कोषाध्यक्ष, श्री सुजीत सिंह श्री रूप सिंह राघव, श्रीमती संध्या सिंह, कार्यकारी सदस्यों के रूप मे सर्वसम्मति से चुने जाने का घोषणा किया.
श्री विजय बहादुर सिंह, राज कुंवर सिंह की देखरेख में, पुनर्गठन पूरा किया गया।
श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव चुनाव प्रक्रिया
के बाद कहा बालानगर बस्ती समिति में श्री सूर्य दर्शन सिंह, मुरली सिंह दो संरक्षक, 35 जीवन के सदस्य, और 220 सालाना भुगतान के सदस्य हैं. आगे जानकारी दिया की क्षत्रिय राजपूत सभा द्वारा 29 मार्च 2015 के दिन सुबह 12 बजे से विधवा पेंशन और साड़ी वितरित किया जायेगा। जिसमे बस्ती समिति से छह विधवा पेंशन प्रप्थ कर रहे श्रीमती सावित्री
बाई, श्रीमती अशोक कुमारी, श्रीमती प्रेमलता
बाई, श्रीमती तारा बाई, श्रीमती पध्मा
बाई है.
श्री गणेश सिंह ने कहा की बालानगर बस्ती मे आर्थिक
रूप से कमजोर दो महिलाओं को श्रीमती रेखा और
श्रीमती किरण को सिलाई की मशीन वितरित किया.
इस चुनाव प्रक्रिया मे नगेंदर सिंह, सुजीत सिंह, रविंदर सिंह, रघुवीर सिंह, सत्यनारायण सिंह, कप्तान सिंह, कमल सिंह, अशोक कुमार सिंह ,
कमल सिंह, शैलेंदर सिंह, नगेंदर सिंह, राम सिंह, पद्म बाई, कमला बाई, सुजीत सिंह, अरुणा बाई, राकेश सिंह, सुचित्रा, संतोष सिंह, सुजीत सिंह ,रूप सिंह राघव, बपन सिंह,
निर्भय सिंह, आदि उपस्थिति दर्ज की.
गणेश सिंह
कोषाध्यक्ष
Subscribe to:
Posts (Atom)