क्षत्रिय राजपूत सभा कुकटपल्ली बस्ती समिति का पुनर्गठन
क्षत्रिय
राजपूत सभा द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी यस गणेश सिंह, मनोहर सिंह, राजेंदर सिंह कुकटपल्लि बस्ती
समिति का पुनर्गठन तीन साल के लिए श्री साईं मंदिर मूसापेट मे सम्पन्न किया.
निर्वाचन अधिकारी यस
गणेश सिंह चुनाव प्रक्रिया के बाद घोषणा
किया की श्री अजय कुमार सिंह अध्यक्ष, श्री महेश सिंह सचिव, श्री हनुमान
सिंह कोषाध्यक्ष, श्री उदय सिंह , श्री भगत सिंह और श्रीमती शशि
रेखा सुधाकर सिंह कार्यकारिणी के
सदस्यों के पदो पर निर्विरोध निर्वाचित चुने गए है.
इस अवसर पर
सभा के महा सचिव विजय बहादुर सिंह नव निर्वाचित सदस्यो को बधाई दी और कहा की कुकटपल्लि बस्ती समिति मे 5 संरक्षक बने
है जिसमे श्रीमती नीलम सिंह, श्री प्रफुल्ल राज सिंह, श्री
योगेंदर सिंह,
श्री
प्रवीण कुमार सिंह और श्री राम सिंह चौहान है. आजीवन सदस्य की
संख्याक 77 और 250 वार्षिक भुगतान के सदस्यों है.
यस गणेश
सिंह
कोषाध्यक्ष नव निर्वाचित सदस्यों को सभा की बैठकों में सक्रिय रूप से
भाग लेने के लिए
अनुरोध किया और कहा कि सदस्यता अभियान अंतहीन है. राजपूत बिरादरी के सदस्य अन्य राज्यू से जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, गुजराज, ओर्रिस्सा, मध्य प्रदेश आदि क्षेत्रों से विशेष रूप से कुकटपल्ली, बालनगर इंडस्ट्रियल एरिया मे आकर हैदराबाद मे निवास कर रहे है वह सभी को सभा के सदस्य बनाकर सभा द्वारा दी जा रही
सुविधा प्राप्थ करवाने की सलाह दी है
इस चुनाव प्रक्रिया मे सभा के पदाधिकारी श्री राज कुंवर सिंह, मनोहर सिंह, राजेंदर सिंह, श्री जयवीर सिंह सदस्य गण और आजीवन सदस्य प्रभाकर
सिंह,
पवन कुमार सिंह, रणधीर सिंह, त्रिनाथ सिंह, महेश सिंह, विनोद सिंह , प्रकाश सिंह, श्री राम सिंह, हनुमान सिंह, सुभास सिंह, नवीन सिंह, जगदीश सिंह, भगत सिंह, सतीश कुमार सिंह आदि उपस्तिति थे।
यस
गणेश सिंह
कोषाध्यक्ष
No comments:
Post a Comment