क्षत्रिय राजपूत सभा ने क्षत्रिय गौरव जसवंत सिंह को दी श्रद्धांजलि
क्षत्रिय राजपूत सभा के पूर्व महासचिव क्षत्रिय गौरव श्री जसवंत सिंह जी के निधन पर सभा प्रागण मे शोक सभा आयोजित की.
श्री जगदेव सिंह चौहान उपाध्यक्ष , विजय बहादुर सिंह, महासचिव, यस गणेश सिंह कोषाध्यक्ष, प्रेम सिंह संरक्षक और न्यासी ने माल्यार्पण किया और उपस्तिथ समुदाय के
सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
श्री बी वी जगदेव सिंह कहा क्षत्रिय गौरव श्री जसवंत सिंह जी का निधन समुदाय के लिए
एक बड़ी क्षति है.
श्री विजय बहादुर सिंह कहा की 50 साल से अधिक वे समाज से और सभा से जुड़े थे और सभा के महा सचिव के पद पर 1994 से 2009 (16 साल )
एक लम्बे अरसे थक अपनी सेवा समाज को दी.
गणेश सिंह ने कहा लंबे समय से क्षत्रिय राजपूत सभा से जुड़े रहना और राजपूत बिरादरी की सेवा करने के द्वारा, सभा वर्ष 2013 में
जसवंत सिंह जी को क्षत्रिय गौरव पुरस्कार से सम्मानित
किया गया है.
श्री बाल कृष्ण सिंह, सूरज सिंह, धर्मेश सिंह और अन्य अपना दु:ख व्यक्त किया।
इस बैठक में श्री राज कुंवर सिंह, शैलेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह, मनोहर सिंह, राजेन्द्र सिंह,
संरक्षक सदस्य नरसिंह, विजय सिंह, डॉ जसवंत सिंह, राम सिंह, डॉ नवीन सिंह, रतन सिंह, संपत सिंह, रवि ठाकुर, डॉ. सुदर्शन सिंह, शिव किशोरी सिंह.
श्रीमती विद्यावती,
जमुना, गोपाल सिंह, रवि कुमार सिंह, संतोष सिंह, सुरेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, मदन सिंह, अशोक सिंह, राम नारायण सिंह, रामचंदर सिंह, घनश्याम सिंह, पवन सिंह, अनुराधा, आजीवन सदस्यों. आदि उपस्तिथ थे.
यस गणेश सिंह
कोषाध्यक्ष
No comments:
Post a Comment