Tuesday, 23 December 2014


क्षत्रिय राजपूत सभा तीन साल के लिए मुशीराबाद और सिकंदराबाद बस्ती समिति का पुनर्घटन किया.  

 

श्री  गणेश सिंह,  श्री बी.वी.जगदेव सिंह, श्री राजकुंवर सिंह  श्री मनोहर सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह चुनाव अधिकारियों  ने तीन साल के लिए मुशीराबाद  बस्ती समिति से अध्यक्ष के रूप में श्रीमती इंदिरा, श्री प्रमोद सिंह सचिव, श्री टी रूप सिंह कोषाध्यक्ष, डॉक्टर जसवंत सिंह, श्री राम सिंह, श्रीमती कलावती बाई कार्यकारी सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया.

 

सिकंदराबाद बस्ती समिति से श्री जगदीश सिंह  को अध्यक्ष , श्री अमित चौहान  सचिव, श्री सुधीर सिंह कोषाध्यक्ष, श्री अरविंद सिंह, श्री नितिन सिंह और श्रीमती उमा रानी को कार्यकारी सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया.

 

चुनाव प्रक्रिया मे श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव  ने कहा की सभा से निर्वाचित बस्ती समिति के सचिव हर महीने  सकारात्मक प्रबंध समिति की बैठक मे भाग लेने चाहिए, और प्रति तीन महीने मे एक बार प्रबंध समिति सदस्य अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व कार्यकारी सदस्यों को प्रबंध समिति के बैठक मे  शामिल होना चाहिए। 

 

यस गणेश सिंह ने कहा की सिकंदराबाद बस्ती समिति में 230 सदस्य है जिसमे 5 संरक्षक श्री सुकेश सिंह गौर, श्री मोहन प्रसाद, श्रीमती संतोषी रानी, श्री विनोद सिंह, श्री रमेश सिंह और 75 आजीवन सदस्य और 150 सालाना भुक्तान करने वाले सदस्य है. नवनिर्वाचित सदस्यो से अनुरोध किया की वे अपने बस्ती समिति मे सदस्य-संख्या वृद्धि आद्यां जारी रखने के लिए अनुरोध किया.

 

श्री शीतल सिंह  उपाध्यक्ष, शैलेंद्र सिंह सचिव, श्री रतन सिंह, श्री जय राज सिंह, श्री गुरु प्रसाद सिंह, नंदिता गौर, श्री जितेंद्र सिंह, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री शंकर सिंह, श्री अभिजीत सिंह, श्री विष्णुवर्धन सिंह, डॉक्टर नंदराज सिंह, श्री सुधीर सिंह, श्री सुदर्शन सिंह, श्री सतीश सिंह, श्री विजय सिंह, शैलजा, श्रीमती अंबिका, सुनीता, सुजाता, तुलसी, देवकी बाई, संतोषी, रत्नाम्मा  पुनर्गठन में आदि मौजूद थे।


 

No comments:

Post a Comment