क्षत्रिय राजपूत सभा की प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न.
क्षत्रिय राजपूत सभा की प्रबंध समिति की बैठक सभा के प्रेम सिंह हॉल मे आयोजित किया गया.
श्री विजय बहादुर सिंह सभा को सम्भोदित करते
कहा की सभा द्वारा की जा रही कार्यक्रमो का प्रचार हर एक पदाधिकारी को करना चाहिए।
खैरताबाद बस्ती समिति का पुनर्घटन 25 जनवरी 2015 के दिन
क्षत्रिय राजपूत सभा कुत्बीगुड़ा मे किया जाएगा. श्री गणेश
सिंह, जयवीर सिंह, मनोहर
सिंह, राजेंदर सिंह केंद्रीय पदाधिकारी
को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया और खैरताबाद बस्ती समिति के
पदाधिकारियों से अनरोध किया की खैरताबाद बस्ती के हर राजपूत को सभा के सदस्य बनाए
और सफिलगुड़ा बस्ती समिति पुनर्गठन 8 फेब्रुअरी
2015 मे
किया जाएगा. सफिलगुड़ा के पदादिकारी से अनरोध
किया की सदस्यता अभियान
जारी रखे.
यस गणेश सिंह कोषाध्यक्ष सदस्यो से
अनरोध किया की
विवाह योग्य युवा और युवती का विवरण
सभा मे दर्ज कराये और आती
शिग्र सभा मे
9th क्षत्रिय राजपूत विवाह सम्बंद परिचय सम्मेल्लन किया जायेगा.
इस बैठक मे गणेश सिंह, राज
कुंवर सिंह,
नीरज
कुमार सिंह,
रवि
करण सिंह, विजय
सिंह, सुरेंदर
सिंह, पूरन
सिंह, डॉ
नवीन सिंह ,रवि
सिंह, जय राज
सिंह, पवन
सिंह, शिव
कुमार सिंह, संतोष सिंह, प्रमोद सिंह, कलावती बाई, राम
नारायण सिंह, अम्रित सिंह, आनंद सिंह, यसोदा
बाई, अम्रित सिंह.
गणेश सिंह
कोषाध्यक्ष
No comments:
Post a Comment