Tuesday, 27 January 2015



         क्षत्रिय राजपूत सभा कार्यकारी सदस्यों की बैठक सफल

 

क्षत्रिय राजपूत सभा के अध्यक्ष श्री जे पी सिंह  कार्यकारी सदस्यों की समिति की बैठक को सम्भोदित करते हुवे कहा की सभा की संविधान के अनुसार इस वर्ष केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव  होना है.  सभा कार्यक्रम के निर्वाहन मे जो सदस्यों का सहयोग उन्हे मिला उसके लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. राजपूतों से अनुरोध किया की एकजुट एकता से क्षत्रिय राजपूत सभा को विकास की और ले जाना है अत: गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जैसे विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति प्रदान, स्वरोजगार योजना, सामूहिक विवाह, अतिथियो के लिए विश्राम ग्रह आदि.

श्री विजय बहादुर सिंह महा सचिव कहा की सभा द्वारा हर महीना आय और व्यय के साथ-साथ कार्य विवर दी जाती है. सभा के सदस्यों  से अनुरोध किया की सभा के गतिविधियों में रुचि ले.

 

इस अवसर पर यस गणेश सिंह, क्षत्रिय गौरव  बी वी जगदेव सिंह, क्षत्रिय गौरव  हीरा सिंह , क्षत्रिय गौरव  विजय सिंह बायस, क्षत्रिय गौरव  हरी सिंह, संतोष सिंह, संरक्षक अरविन्द कुमार राठौर, आदि अपने विचार रखा.

 

संरक्षक  डॉ सुदर्शन सिंह . माननीय संरक्षक सदस्य गण शैलेंदर सिंह, मनोहर सिंह, राजेंदर सिंह, डॉ सूर्य प्रताप सिंह, शिव किशोर सिंह, अरविंद कुमार राठौर, विजय सिंह, दिनेश सिंह, रवि सिंह, दिनेश ठाकुर, डॉ नवीन सिंह, जे. सम्पत सिंह, टी. महेंदर सिंह.

 

कार्यकारी सदस्य संतोष सिंह, अनोखे सिंह, जयराम सिंह, पवन कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह ,मदन मोहन सिंह, यशोदा बाई,  पुष्पलता, राम नारायण सिंह, मदन सिंह, रवि करण सिंह, अमित चौहान, गणेश प्रसाद सिंह, सुधीर सिंह, जमुना, भीकम सिंह, विनेश सिंह, नरेंदर सिंह, महात्मा सिंह, प्रमोद सिंह ,आदि उपस्तिथ थे.

 

यस गणेश सिंह  

कोषाध्यक्ष

क्षत्रिय राजपूत सभा






No comments:

Post a Comment