Tuesday, 17 June 2014

क्षत्रिय राजपूत सभा आंध्र प्रदेश लालदरवाज़ा बस्ती समिति पुनर्गठन

श्री शैलेंदर सिंह और श्री नीरज सिंह चुनाव अदिकारी लाल दरवाज़ा बस्ती समिति के लिए  तीन साल के लिए समिति पुनर्गठन हेतु नामांकन पत्र श्री नीरज सिंह के निवास पर स्वीकार किया।
श्री नीरज सिंह चुनाव अदिकारी ने घोषणा की सर्वसम्मति श्री रामअवतार सिंह अध्यक्ष, श्री गजानंद सिंह सचिव, श्री धन मोहन सिंह कोषाध्यक्ष, श्री जयराम सिंह, श्री रवि सिंह, श्रीमती शवेता सिंह कार्यकारी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित गोषित किये गए.
पुनर्गठन श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव, श्री यस गणेश सिंह  कोषाध्यक्ष, श्री शीतल सिंह उपाध्यक्ष, श्री राज कुंवर सिंह सचिव, श्री मनोहर सिंह संगठन सचिव की देखरेख में पूरा किया गया.
इस अवसर पर श्री विजय बहादुर सिंह ने कहा की पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को सक्रिय रूप से सभा की गतिविधियों मे भाग लेना चाहिये और कहा लालदरवाज़ा बस्ती समिति  से  श्री धन मोहन सिंह सभा की संरक्षक सदस्यता का ग्रहण किया  कुल लालदरवाज़ा बस्ती समिति मे 6 संरक्षक, 16 आजीवन सदस्य, और 101 सालाना भुगतान के सदस्य बने है .
श्री यस गणेश सिंह अनुरोध किया नव निर्वाचित सदस्य   योजना बना कर हर राजपूत घर मे सभा के सदस्य  बनाये.  सभा द्वारा दिए जाने वाले छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म योग्य बिरादरी के सदस्य सभा से प्रप्थ करे और 75% अंक स्मृतिपत्र योग्यताः प्रमाण पत्र के साथ जुलाई 15 तक सभा मे दाखिल करे.
श्री शीतल सिंह सभा की गतिविधि पर प्रकाश डाला. कृष्णा प्रताप सिंह, मुन्नी सिंह, शिव मोहन सिंह,  जगमोहन सिंह, मोहिनी, शोनी, मनोरमा सिंह, सचिन कुमार सिंह, वरुण, और अन्य सदस्य भाग लिया. श्री मनोहर सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा.  


Monday, 2 June 2014

क्षत्रिय राजपूत सभा गोल्लकिड़की बस्ती समिति का पुनर्गठन

क्षत्रिय राजपूत सभा गोल्लकिड़की बस्ती समिति का पुनर्गठन आर्य समाज मंदिर उम्दा बाजार, दूदबौली पुष्पराज सिंह के घर मे श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव,  श्री गणेश सिंह कोषाध्यक्ष , श्री राज कुंवर सिंह सचिव, क्षत्रिय गौरव श्री  जसवंत सिंह जी पूर्व महासचिव के देख रेक मे सम्पन्न हुवा.
चूनाव अधिकारी श्री शीतल सिंह उपाध्यक्ष और श्री पुष्पराज सिंह आयोजन सचिव ने
श्री मनोज सिंह को अध्यक्ष, श्री द्वारका सिंह को सचिव, श्रीमती किरण लता शंकर सिंह को कोषाध्यक्ष, श्री राजेंदर सिंह, श्री संकर सिंह राणा, और श्री रूप सिंह को कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है.
इस अवसर पर श्री शीतल सिंह कहा नवनिर्वाचित सदस्यों क्षत्रिय राजपूत सभा के तीन साल के लिए कार्यकारिणी के सदस्य होंगे. उन्होंने सभा की योजनाओं के बारे में बताया.
श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव ने कहा छात्रवृत्ति 15 जुलाई तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद 15 अगस्त के दिन वितरित किया जाएगा.
श्री यस गणेश सिंह ने कहा की गोल्लकिड़की बस्ती समिति मे 7 संरक्षक, 23 आजीवन सदस्य, और 200 सालाना भुगतान करने वाले सदस्य है.
उन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों से अनुरोध किया की वह कम से कम 3 संरक्षक, 20 जीवन के सदस्यों और 300 सालाना भुगतान के सदस्यों गोल्लकिड़की बस्ती समिति भर्ती करने के लिए कहा.
इस कार्यकर्म मे श्री पुष्पराज सिंह ब्यास, श्रीमती नीता सिंह ब्यास, टी संजय सिंह, शोबा, बाबूलाल सिंह, सुशीला बाई, सुमन ब्यास, कल्पना बाई, नरेश कुमार सिंह, द्वारका सिंह, शंकर सिंह  रना, मंगला रना, अंजू ठाकुर, सुशीला रना, आदि ने भाग लिया.
यस गणेश सिंह 

कोषाध्यक्ष                       

Sunday, 1 June 2014



क्षत्रिय राजपूत सभा 474 वा महाराणा प्रताप की जयंती मनाया

क्षत्रिय राजपूत सभा कुत्भीगुड़ा,सुल्तान बाजार मे शुर वीर महाराणा
प्रताप की 474 वा जयंती मनाया.

श्री बी. वी।  जगदेव सिंह  और श्री शीतल सिंह उपाध्यक्ष दीप प्रज्जवलित किया. विजय बहादुर सिंह महासचिव, यस गणेश सिंह, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने श्री महाराणा जी को माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर श्री बी. वी। जगदेव सिंह उपाध्यक् ने अपने विचार रके और कहा की महाराणा प्रताप के पिता महाराणा उदय सिंह और माता जैवन्ता बाई थे.  महाराणा उदय सिंह मेवाड़ के राजा थे और उनकी राजधानी चित्तोर थी.  महाराणा प्रताप 25 भाईओ  मे  से जेस्ट थे.

श्री अरविन्द कुमार राठौर ने कहा की हल्दी घाटी का युद्ध  जहा महाराणा के साथ 20000 हजार राजपूत सेना और मोगल सेना 80,000 थे. महाराणा प्रताप की सेना को पराजित नहीं किया गया था,  लेकिन महाराणा प्रताप मुगल सैनिकों से घिरे थे. उस समय अपने भाई, शक्ति सिंह, प्रकट हुए और राणा की जान बचाई है कि कहा जाता है. इस युद्ध का एक और हताहत महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध, और वफादार, घोड़ा चेतक, उसकी महाराणा बचाने की कोशिश कर उसकी जान दे दी.

इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह महासचिव, यस गणेश सिंह, कोषाध्यक्ष, सूरज सिंह, अन्य अपने विचार  रके. 

संरक्षक सदस्यों मनोहर सिंह, यस गणेश सिंह, सूरज सिंह, अरविन्द कुमार राठौर, पुष्पराज सिंह, जनार्दन सिंह, विजय सिंह,

आजीवन सदस्यों विजय बहादुर सिंह, राज कुनार सिंह, बी.वी. जगदेव सिंह, अशोक सिंह, मदन सिंह, जमुना, क्टर. नवीन सिंह, अनोखे सिंह, सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह व सदस्यों ने भाग लिया

यस गणेश सिंह 
कोषाध्यक्ष