Tuesday, 17 June 2014

क्षत्रिय राजपूत सभा आंध्र प्रदेश लालदरवाज़ा बस्ती समिति पुनर्गठन

श्री शैलेंदर सिंह और श्री नीरज सिंह चुनाव अदिकारी लाल दरवाज़ा बस्ती समिति के लिए  तीन साल के लिए समिति पुनर्गठन हेतु नामांकन पत्र श्री नीरज सिंह के निवास पर स्वीकार किया।
श्री नीरज सिंह चुनाव अदिकारी ने घोषणा की सर्वसम्मति श्री रामअवतार सिंह अध्यक्ष, श्री गजानंद सिंह सचिव, श्री धन मोहन सिंह कोषाध्यक्ष, श्री जयराम सिंह, श्री रवि सिंह, श्रीमती शवेता सिंह कार्यकारी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित गोषित किये गए.
पुनर्गठन श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव, श्री यस गणेश सिंह  कोषाध्यक्ष, श्री शीतल सिंह उपाध्यक्ष, श्री राज कुंवर सिंह सचिव, श्री मनोहर सिंह संगठन सचिव की देखरेख में पूरा किया गया.
इस अवसर पर श्री विजय बहादुर सिंह ने कहा की पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को सक्रिय रूप से सभा की गतिविधियों मे भाग लेना चाहिये और कहा लालदरवाज़ा बस्ती समिति  से  श्री धन मोहन सिंह सभा की संरक्षक सदस्यता का ग्रहण किया  कुल लालदरवाज़ा बस्ती समिति मे 6 संरक्षक, 16 आजीवन सदस्य, और 101 सालाना भुगतान के सदस्य बने है .
श्री यस गणेश सिंह अनुरोध किया नव निर्वाचित सदस्य   योजना बना कर हर राजपूत घर मे सभा के सदस्य  बनाये.  सभा द्वारा दिए जाने वाले छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म योग्य बिरादरी के सदस्य सभा से प्रप्थ करे और 75% अंक स्मृतिपत्र योग्यताः प्रमाण पत्र के साथ जुलाई 15 तक सभा मे दाखिल करे.
श्री शीतल सिंह सभा की गतिविधि पर प्रकाश डाला. कृष्णा प्रताप सिंह, मुन्नी सिंह, शिव मोहन सिंह,  जगमोहन सिंह, मोहिनी, शोनी, मनोरमा सिंह, सचिन कुमार सिंह, वरुण, और अन्य सदस्य भाग लिया. श्री मनोहर सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा.  


No comments:

Post a Comment