Monday, 2 June 2014

क्षत्रिय राजपूत सभा गोल्लकिड़की बस्ती समिति का पुनर्गठन

क्षत्रिय राजपूत सभा गोल्लकिड़की बस्ती समिति का पुनर्गठन आर्य समाज मंदिर उम्दा बाजार, दूदबौली पुष्पराज सिंह के घर मे श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव,  श्री गणेश सिंह कोषाध्यक्ष , श्री राज कुंवर सिंह सचिव, क्षत्रिय गौरव श्री  जसवंत सिंह जी पूर्व महासचिव के देख रेक मे सम्पन्न हुवा.
चूनाव अधिकारी श्री शीतल सिंह उपाध्यक्ष और श्री पुष्पराज सिंह आयोजन सचिव ने
श्री मनोज सिंह को अध्यक्ष, श्री द्वारका सिंह को सचिव, श्रीमती किरण लता शंकर सिंह को कोषाध्यक्ष, श्री राजेंदर सिंह, श्री संकर सिंह राणा, और श्री रूप सिंह को कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है.
इस अवसर पर श्री शीतल सिंह कहा नवनिर्वाचित सदस्यों क्षत्रिय राजपूत सभा के तीन साल के लिए कार्यकारिणी के सदस्य होंगे. उन्होंने सभा की योजनाओं के बारे में बताया.
श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव ने कहा छात्रवृत्ति 15 जुलाई तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद 15 अगस्त के दिन वितरित किया जाएगा.
श्री यस गणेश सिंह ने कहा की गोल्लकिड़की बस्ती समिति मे 7 संरक्षक, 23 आजीवन सदस्य, और 200 सालाना भुगतान करने वाले सदस्य है.
उन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों से अनुरोध किया की वह कम से कम 3 संरक्षक, 20 जीवन के सदस्यों और 300 सालाना भुगतान के सदस्यों गोल्लकिड़की बस्ती समिति भर्ती करने के लिए कहा.
इस कार्यकर्म मे श्री पुष्पराज सिंह ब्यास, श्रीमती नीता सिंह ब्यास, टी संजय सिंह, शोबा, बाबूलाल सिंह, सुशीला बाई, सुमन ब्यास, कल्पना बाई, नरेश कुमार सिंह, द्वारका सिंह, शंकर सिंह  रना, मंगला रना, अंजू ठाकुर, सुशीला रना, आदि ने भाग लिया.
यस गणेश सिंह 

कोषाध्यक्ष                       

No comments:

Post a Comment