Saturday, 20 September 2014

क्षत्रिय राजपूत सभा उप्पल बस्ती समिति        का पुनर्गठन 21 को

क्षत्रिय राजपूत सभा उप्पल बस्ती समिति का पुनर्गठन 21 सितम्बर 2014 दोपहर से पहले 11:30 से  मध्यान  02:00 तक  हनुमान मंदिर पीरजादीगुडा  मे आयोजित किया जायेगा.

सभा के महासचिव विजय बहादुर सिंह एक प्रेस विज्ञप्ति मे कहा की उप्पल बस्ती समिति के पुनर्घटन के लिए श्री गणेश सिंह और राज कुंवर  सिंह को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया. नामांकन आवेदन पत्र सभा के उप्पल, चिलुकानगर, पीरजादीगुड़ा, बोदुप्पल, मेडिपल्ली, चेनगिचारला, घाटकेसर,सिंगापुर शहर और आसपास के क्षेत्रों के अधिकार क्षेत्र से स्वीकार किया जाएगा. राजपूत सभा के सभी उप्पल बस्ती समिति के सदस्यो से अनरोध है की उपस्तिथ रहकर समाज और सभा को शक्तिशाली करे.

श्री गणेश सिंह

कोषाध्यक्ष

 

No comments:

Post a Comment