क्षत्रिय राजपूत सभा उप्पल
बस्ती समिति का
पुनर्गठन सम्पन्न.
आज जारी एक प्रेस विग्न्यापति के अनुसार निर्वाचन अधिकारी श्री यस गणेश सिंह और राज कुंवर सिंह चुनाव की प्रक्रिया हनुमान मंदिर पीरजादीगुड़ा मे सम्पन्न हुवा.
श्री विजय बहादुर सिंह महा सचिव, क्षत्रिय गौरव बी वि जगदेव सिंह चौहान, क्षत्रिय गौरव श्री दिलीप सिंह, श्री मनोहर सिंह जी के देखरेख निर्वाचन अधिकारी श्री यस गणेश सिंह ने श्री टी.सत्यानन्द सिंह को (अध्यक्ष) , श्री टी.उमेश सिंह (सचिव) , श्रीमती माधुरी ठाकुर (कोषाध्यक्ष ) , कार्यकारिणी के सदस्य श्री मुरली सिंह, श्री रवि शंकर सिंह, श्रीमती सविता सर्वसम्मति से तीन
साल तक सभा
के कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में घोषित किया. इस प्रक्रिया में टी
स्वरूप सिंह.
कलावती बाई,
टी. प्रदीप सिंह, अभय सिंह, राहुल सिंह, रवि शंकर सिंह, हनुमान सिंह, टी. उमेश सिंह, बालाजी सिंह, संजय सिंह, सचिन सिंह, विनीत सिंह, ठाकुर जगन्नाथ सिंह, टी यशवंत सिंह, टी सुरेंद्र सिंह बैठक में उपस्थित थे. विजय बहादुर सिंह कहा उप्पल बस्ती समिति मे 3
संरक्षक टी हेच शैलेंदर सिंह, श्री धीरेन्दर सिंह और सत्यानन्द
सिंह और 42 आजीवन सदस्य और 160 वार्षिक सदस्य भर्ती किया गया.
यस गणेश सिंह
कोषाध्यक्ष
No comments:
Post a Comment