Sunday, 7 September 2014


क्षत्रिय राजपूत सभा ने किया अम्बरपेट बस्ती समिति का पुनर्गठन

 
 
 
  श्री यस गणेश सिंह और श्री राजकुंवर सिंह निर्वाचनअधिकारी ने किया अम्बरपेट बस्ती समिति का 3 वर्ष के लिए पुनर्गठन किया गया ।







पुनर्गठन श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव,  श्री शीतल सिंह उपाध्यक्ष

श्री मनोहर सिंह आयोजन सचिव की मौजूदगी मे सम्पन्न हुवा.


श्री यस गणेश सिंह निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा किया की कुल 6 नामांकन पत्र प्राप्त हुवे और
श्री गोपाल सिंह को अध्यक्ष,

श्री संजय सिंह सचिव,

श्री रवि कुमार सिंह कोषाध्यक्ष

श्री ठाकुर बद्रीनारायण सिंह,
 
श्री ठाकुर दीनदयाल सिंह,


श्रीमती ठाकुर रेखा कुमारी कार्यकारी सदस्य

के पद पर निर्विरोध निवार्चित हुवे है .

श्री विजय बहादुर सिंह महासचिव सभा की गतिविधि पर जोर डाला और कहा की अम्बरपेट बस्ती समिति  एक संरक्षक युवराज सिंह, 48 आजीवन सदस्यों, 105 सालाना भुगतान करने वाले सदस्य है.

श्री यस गणेश सिंह ने कहा सभा की उन्नति और समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो की मदत ही एक मात्र कार्य नवनिर्वाचित सदस्यो का जिम्मेदारी है.

 

इस पुनर्गठन प्रक्रिया में शौर्य सिंह, डॉक्टर टी बी एन सिंह, ठाकुर संजय सिंह, ठाकुर रघुनाथ सिंह, शैलेंद्र सिंह, बी रवि कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे.



No comments:

Post a Comment