Wednesday, 16 March 2016

 

67th गणतंत्र दिवस


क्षत्रिय राजपूत सभा ने मनाया  67th गणतंत्र दिवस. विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज और एस गणेश सिंह महासचिव ने फहराया समुदाय का झंडाइस अवसर पर श्री शीतल सिंह, क्षत्रिय गौरव हीरा सिंह, शैलेंद्र सिंह, राज कुंवर सिंह और अन्य बस्ती समिति के पदादिकारी ने भाग लिया.  


                                सीताफलमण्डी बस्ती समिति


क्षत्रिय राजपूत सभा सीताफलमण्डी बस्ती समिति के अध्यक्ष विजय सिंह  अध्यक्ष ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज. श्री ऋषि चरण सिंह, संरक्षक, श्रीमती रंजना संरक्षक, तुलजा सिंह संरक्षक, श्रीमती जमुना, नरिंदर सिंह, सन्नी चरण सिंह, आदि ने भाग लिया.
 

 
 
 

No comments:

Post a Comment