क्षत्रिय राजपूत सभा के महा सचिव एस गणेश सिंह के प्रेस
विज्ञप्ति के अनुसार क्षत्रिय राजपूत
सभा कुतबिगुड़ा के मणिक सिंह हॉल मे “ विजय सिंह बायस
बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर “ का उद्घाटन सभा के
अध्यक्ष श्री विजय बहादुर सिंह द्वारा किया गया.
इस अवसर पर कंप्यूटर दाता श्री विजय सिंह बायस, श्रीमती राज
कुमारी बायस, और श्री धन मोहन सिंह रिबन काट कर कंप्यूटर चालू (ऑन) किया.
उद्घाटन के पश्चात विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष ने कहा की समाज
के स्वजाती सभी वर्ग और आयु के लोगो
के लिए जो कंप्यूटर बेसिक सीखना
चाहते है सभा मे निशुल्क प्रशिक्षण दी जाएगी. हर किसी को बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. गैर समुदाय के बच्चों, युवाओं और बड़ों को भी सभा के नियमावली के अनुसार प्रशिक्षित किया
जाएगा.
महा सचिव एस गणेश सिंह कहा की जो कंप्यूटर बेसिक सीखना चाहते हैं
सभा द्वारा प्राप्थ
आवेदन फार्म भरे और योग्य और स्वीकृत आवेदकों को प्रशिक्षण हर दिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक दो या तीन गुट (बैच) द्वारा
दिया जाएगा.
आगे कहा की सभी कार्यकारी सदस्य इस का पहल करना चाहिए.
इस उत्घाटन के अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष गण एवं
क्षत्रिय गौरव हरी सिंह, जगदीश प्रताप सिंह, क्षत्रिय गौरव बी वी जगदेव सिंह, क्षत्रिय गौरव दिलीप सिंह, क्षत्रिय गौरव हीरा सिंह, प्रेम सिंह,
केंद्रीय पदाधिकारि गण मनोहर सिंह, शीतल सिंह, डॉक्टर सुदर्शन सिंह, राज कुंवर सिंह,
शैलेंदर सिंह,
नीरज कुमार सिंह, राजेंदर सिंह. बस्ती समिति के कार्यकारी सदस्य
गण रूप सिंह, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, रवि सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जय राज सिंह, सूरज सिंह, संपत सिंह, नरसिंह,
पवन कुमार सिंह, बजरंग सिंह,
बलदेव सिंह, जमुना,
कृष्ण सिंह, हनुमान सिंह, प्रदीप सिंह,
रजनी सिंह, गोपाल सिंह, गीता, हरिनाथ सिंह, रघुनंदन सिंह, अम्रित सिंह, नरेश सिंह, बिहारी
सिंह, भरत सिंह, रतन सिंह, अनुराधा सिंह, घनश्याम
सिंह, जाया देवी, जनार्दन
सिंह, भवानी सिंह, वीरेंदर
सिंह, शिव किशोरी सिंह, रवि करन
सिंह, राम नारायण सिंह, उमानन्दन
सिंह, मदन मोहन सिंह, राम सिंह, पुष्पलता, सुनीता, महेंदर सिंह, सन्नी चरण
सिंह, नैनतरा, संध्या, कलावती
आदि ने उपस्तिथ थे.
एस गणेश सिंह
महा सचिव
No comments:
Post a Comment