क्षत्रिय राजपूत सभा का दशेहरा सम्मेल्लन सम्पन्न
महाराजा फंक्शन हॉल बोड उप्पल मे समाज के
अतिथिगण, समुदाय
के सदस्य,
संरक्षक, आजीवन सदस्य, बस्ती समितियों के
पदाधिकारि,
न्यासी, महिला सदस्यों ,छात्रों और केन्द्रीय पदाधिकारि के संग क्षत्रिय राजपूत सभा ने मनाया
दशेहरा सम्मेल्लन.
सर्व प्रथम श्री जगदीश प्रताप सिंह पूर्व
अध्यक्ष समुदाय का केसरिया झंडा फहराया, देवी और देवता
चित्र पट पर विजय
बहादुर
सिंह अध्यक्ष
द्वारा माल्यार्पण किया गया, ज्योति
प्रज्वलन पूर्व अध्यक्ष एवं अतिथि ओ द्वारा किया गया.
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष श्री विजय बहादुर
सिंह अतिथि श्रीमान डॉक्टर किशन सिंह जी, श्रीमान गोपाल सिंह जी ,
पूर्व अध्यक्ष गण श्री जगदीश प्रताप सिंह जी, और
क्षत्रिय गौरव श्री हरी सिंह जी, पदाधिकारि, संरक्षक परिवार के सदस्यों, युगल संरक्षक, संरक्षक, न्यासी, को मंच पर
स्वागत किया.
अपने स्वागत भाषण मे दशेहरा की सुभकामनाये दी और
कहा की पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रताप सिंह जी की 18 वर्ष अध्यक्षता की कार्यकाल
मे अनेक प्रकार के विकास कार्यक्रम सभा मे किए गये.
सभा द्वारा गत 21 वर्सो से दशेहरा सम्मेल्लन
मनाया जा रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं द्वारा मदत दी
जा रही है. सभा द्वारा समाज की विशेष सेवा या 10 दशक से सभा के
कार्यक्रम से जुड़े है वह सभी सदस्यो को क्षत्रिय गौरव
से सन्मान किया जाता है इस वर्ष श्री जगदीश प्रताप
सिंह और श्री मोहन प्रसाद जी को क्षत्रिय गौरव से सन्मान किया गया. आगे कहा की उप्पल के विधायक श्री
एन वी एस एस प्रभाकर जी सूचना भेजी की जल्द से जल्द
शूरवीर श्री महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा रामंतपुर के तालाब कट्टे पर लगाई जाएगी.
क्षत्रिय राजपूत सभा का गठ्बंदन अखिल भारतीय
क्षत्रिय महा महासंघ से किया गया तत्द्वारा समाज के युवा को
मेडिकल कोडिंग,
सॉफ्ट
स्किल और संचार कौशल प्रशिक्षण, साक्षात्कार मार्गदर्शन मे
नाम मात्र ख़र्च पर या सभा के अनुरोध पर निशुल्क प्रशिक्षण “क्षेत्रा उत्कृष्टता शिक्षा केंद्र”, पंजागुट्टा,
हैदराबाद मे दिया जा रहा है.
महासचिव एस गणेश सिंह अपने सन्देश मे कहा की
स्वतंत्रता से 3 वर्ष पहले 1944 स्तापित सभा अर्थात्
77 वर्षों से समाज की सेवा मे लगी है. सभा मे
अनेक सामाजिक कार्य हो रहे है, जो आर्धिक रूप से कमजोर है
उनको सहयोग प्रधान करती है. 150 विधवा पेंशन
,
छात्रवृत्ति 69 छात्रों, 11
विकलांग पेंशन, स्व रोजगार सहायता
इस वर्ष 6 सिलाई की मशीन, चिकित्सा सहायता, सामूहिक विवाह, विधवा पेंशन लेने
वाले बहिनो को निशुल्क तीर्थ यात्रा, युवा और महिला
प्रोस्ताहन कार्यक्रम, सभा के समुदाय मे हीरा सिंह गेस्ट हाउस अतिधिओ को निशुल्क
रुकने की वय्वस्था 6 वर्ष पहिले की गई है. जिसके द्वारा समुदाय
के सदस्यों को फायदा हो रहा है. युवा
वर्ग के लिए मनोरंजन क्षेत्र की स्तापना का प्रयास चल रहा, इस कार्य के लिए युवा वर्ग
को सभा से जुड़ने का निमंत्रण दिया गया . हर साल करीब 10 लाख रुपये आर्थिक रूप से गरीब सदस्यों
मे वितरित किया जा रहा है. सभा की सदस्यता का विवरण देते कहा की इस वर्ष संरक्षक
सदस्यता 42 प्राप्तः हुवा है, जिसमे श्री महेश्वर सिंह संरक्षक परिवार मे शामिल हुए. आजीवन सदस्यता इस वर्ष करीब 340 हुई है. सालाना
भुगतान सदस्यों की संख्या मे भी अच्छी वृद्धि है.
अतिथि
श्रीमान गोपाल सिंह जी अधिवक्ता, पूर्व सरकारी
अभियोजक,
सभा को सम्भोदित करते कहा की सभा द्वारा की जा रहे कार्यक्रमों की
प्रशंशा की. ऊन्होने कहा की सभा द्वारा स्वजाति समाज का उनका योगदान कम रहा मगर ऊन्होने वादा किया की सभा द्वारा आगे समाज के कोई भी
उनसे उनके समस्याओ का न्याय विचार निशुल्क कर सकते है,
पूर्व अध्यक्ष क्षत्रिय गौरव जगदीश प्रताप
सिंह जी,
समाज के सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया जो उनका 18 वर्ष अध्यक्ष के कार्यकाल मे साथ दिया. ऊन्होने कहा अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह और महासचिव एस.
गणेश सिंह,कर्मठ,निष्ठा
और समर्पित भाव से कार्यभार सभालने मे सक्षम है, उनकी और
उनके कार्यकारिणी की प्रसंशा की.
राजेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, अनोखे सिंह, शिव किशोर सिंह, श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल अध्यक्ष, लिंग्विस्ट अल्पसंख्यक सेल, नागेश सिंह राणा, संतोष सिंह सभा द्वारा दी जा रही सिलाई मशीन वितरण मे उपस्थित थे.
राजेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, अनोखे सिंह, शिव किशोर सिंह, श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल अध्यक्ष, लिंग्विस्ट अल्पसंख्यक सेल, नागेश सिंह राणा, संतोष सिंह सभा द्वारा दी जा रही सिलाई मशीन वितरण मे उपस्थित थे.
श्रीमती शोभा सिंह सेंगर द्वारा दी दी
गई ऊनी कंबल विधवाओ वितरित किया गया.
श्री शैलेंदर सिंह द्वारा दी
साडियो का वितरण अशोक कुमार सिंह, शिंदे, श्रीमती इंदिरा, राज
कुंवर सिंह ने वितरित की.
संरक्षक श्री विनोद सिंह जी घोषणा किया की
सभा द्वारा सिफारिश छात्र के लिए नि: शुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे.
इस सम्मेल्लन मे सुरेंद्रनाथ सिंह, मनोहर
सिंह,
शीतल सिंह, श्रीमती शोभा सिंह सेंगर,
डॉक्टर सुदर्शन सिंह, राज कुंवर सिंह, डॉक्टर शैलेंदर सिंह, नीरज कुमार सिंह, पुष्पराज सिंह बैस, जयवीर सिंह, राजेंदर सिंह, श्रीमती
इंदिरा सिंह, राम प्रताप सिंह , क्षत्रिय
गौरव दिलीप सिंह,
प्रेम सिंह, क्षत्रिय गौरव हीरा सिंह, क्षत्रिय
गौरव बी वी जगदेव सिंह, , क्षत्रिय गौरव विजय सिंह
बैस,
श्रीमती विद्यावती, सूरज
सिंह.
डॉक्टर जसवंत सिंह श्रीमती शीलजा, श्रीमती
मंजू, नीता सिंह, स्वेता सिंह, रंजना, शिल्पा,नागरानी,
ज्ञानेश्वर सिंह, राज कुमारी, शिव किशोर सिंह, ऋषि चरण सिंह, साईं चरण
सिंह, तुलजा सिंह,रतन सिंह, सुरेंदर सिंह, विनेश सिंह, नवीन
सिंह,
जनार्दन सिंह, डॉक्टर, सूर्य
प्रताप सिंह,
नरसिंघ, अशोक कुमार सिंह, राम
नारायण सिंह,
ईश्वर सिंह, रविंदर सिंह, दिनेश
सिंह, सभा के बस्ती समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
एस गणेश सिंह
महा सचिव
No comments:
Post a Comment