क्षत्रिय राजपूत सभा महिला
विभागः द्वारा अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस
महासचिव
क्षत्रिय राजपूत सभा महिला विभागः द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शेफ हुमैरा और संयोजक द्वारा कुकरी कक्षा का आयोजन सभा के श्रीमती शोभा सिंह
सेंगर उपाध्यक्ष, श्रीमती इंदिरा आयोजन सचिव, श्रीमती श्वेता सिंह संरक्षक के नेतृत्व किया गया. शेफ हुमैरा द्वारा ट्रिपल सनशाइन चॉकलेट कप केक, चॉकलेट वैनिला मौसी डेज़र्ट, क्लब ग्रिल वेजिटेरिअन एंड
नॉन वेजिटेरिअन सैंडविच. बादशाही पनीर टिक्का, चॉकलेट मार्बल केक विथ
फ्रूट ग्लेज़ आदि का शिक्षण दिया गया.
इस अवसर पर संरक्षक सदस्य शिल्पा ठाकुर, रंजना ठाकुर, राजकुमारी बायस, नेहा सिंह बायस, मंजू, शोभा सिंह, शकुंतला, माधुरी ठाकुर, मोउमिता सेन, दुर्गा बाई, सरस्वती बाई, डॉक्टर मनीषा सिंह, रेणुका देवी, अर्चना, जमुना सिंह, सुनीता लक्ष्मी सिंह, अनुराधा, सविता, स्वरूपा, करिश्मा, रेखा, रजिनी ठाकुर, नवनीता,प्रतीक्षा, उषा रानी ठाकुर, पूनम ठाकुर, संगीता ठाकुर आदि उपस्तिथ थे.
सभा के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह और महासचिव एस.गणेश सिंह, महिलाओं का स्वागत किया और इस अवसर पर उन्हें प्रोत्साहित किया और बधाई दी और कहा की सभा द्वारा महिलाओ के लिए स्वरोजगार योजना
द्वारा मदत,
आर्थिक
रूप से कमजोर गरीबों के लिए सामूहिक विवाह, विवाह योग्य लड़कियो का विवरण रख कर सम्बंद जोड़ना, महिला शिक्षकों का सम्मान करना. विधवा पेंशन का वितरण करना, महिलाओ को प्रोत्साहन हेतु सभा की हर बस्ती
समिति मे एक महिला को कार्यकारिणी समिति मे शामिलकरना और अनेक कार्यक्रम किये जा
रहे है. इस कार्यक्रम मे शेफ द्वारा बनाया
गया वेंजन का स्वाद मनोहर सिंह कोषाध्यक्ष, राज कुंवर सिंह सचिव, शैलेंदर सिंह सचिव, राजेंदर सिंह आयोजन सचिव, न्यासी जगदेव सिंह , न्यासी विजय सिंह बायस, संरक्षक जनार्दन सिंह. सीताराम, रवि प्रताप सिंह, विजय सिंह, दिलीप सिंह आदि उपस्तिथ सदस्यों ने
किया.
एस.गणेश सिंह महासचिव
No comments:
Post a Comment