Wednesday, 16 March 2016


क्षत्रिय राजपूत सभा  मेदक जिल्ला  की बैठक

क्षत्रिय राजपूत सभा मेदक जिल्ला समिति की बैठक और  चुनाव  सम्पन्न.  क्षत्रिय राजपूत सभा के महासचिव एस गणेश सिंह एक प्रेस नोट मे कहा की  मेदक जिल्ला समिति का चुनाव श्री मनोहर सिंह और श्री राजेंदर सिंह चुनाव अधिकारी ने सम्पन्न किया. मुख्य अतिथि सभा के अध्यक्ष श्री विजय बहादुर सिंह ने चुनाव के परिणाम की घोषणा की और कहा  की श्री बी. दारा सिंह अध्यक्ष, श्री टी सिद्दिराज सिंह सचिव, टी प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष, कार्यकारी सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह, श्री टी रतन सिंह, श्रीमती टी नीरजा तीन वर्ष के लिए निर्विरोध चूने गये. अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा की मेदक जिले का स्थान सभा मे सर्वश्रेस्ट है, यहाँ के समर्पित वरिष्ठ सदस्य राजेंदर सिंह और सदस्यों के प्रयास से मेदक जिले मे  हजारों सदस्य बनाये गए.

 महासचिव एस गणेश सिंह सभा के कार्यक्रमों का विवरण दिया और कहा की तेलंगाना के सभी ज़िलों मे बैठक करने का प्रयास हो रहा है फिलहाल हैदराबाद, मेदक, महबूब नगर, नलगोंडा, निज़ामाबाद, करीमनगर, रंगारेड्डी, आदि जिलो मे आर्थिक रूप से कमज़ोर समाज के विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार योजना द्वारा मदत दी जा रही है.

मेदक जिले के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बी.दारा सिंह ने कहा समाज की सेवा और सदस्यता अभियान मे मेदक को सभा की सूची मे सर्वप्रतम रखने का प्रयास करेंगे.

इस बैठक मे श्री  विजय बहादुर सिंह , एस गणेश सिंह, मनोहर सिंह, राजेंदर सिंह, दारा सिंह, सत्यनारायण सिंह, विजय सिंह, दिनेश सिंह, महावीर सिंह, टी राजेंदर सिंह, रतन सिंह, कुलदीप सिंह, दिलीप सिंह, पण्डरी सिंह, नीरजा, सुजनम्मा, नंदराज सिंह, हीरामन सिंह, गोपाल सिंह, रामचन्दर सिंह, राजा राम सिंह, दिनेश सिंह, दीपक सिंह ,हीरा सिंह, रामस्वरूप सिंह, हनुमान सिंह, नटराज सिंह, कुलदीप सिंह, अशोक सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंह, पण्डरी सिंह, विग्नेश्वर सिंह, रमेश सिंह, कल्याणी बाई, नीरजा, राजेश्वरी, दिलीप सिंह, आदि भाग लिया.

एस गणेश सिंह 
महासचिव 
 
 
 

No comments:

Post a Comment