Tuesday, 15 March 2016


 

 
    
राजपूत सभा द्वारा  छात्रवृत्ति  वितरित
क्षत्रिय राजपूत सभा ने समाज के गरीबी रेखा से नीचे के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की. एस गणेश सिंह महासचिव ने एक प्रेस नोट मे कहा की श्री विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष की अनुपस्तिथि से श्री शीतल सिंह उपाध्यक्ष बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि इस साल सभा द्वारा जरूरतमंद छात्रों को  रूपये 4000 से 6000 तक छात्रवृत्ति वितरित किया है. वह छात्रवृत्ति का वितरण शुरुवात करते एस एस सी मे सोनी सिंह 95 % अंक प्राप्त किया बधाई दी और छात्रवृत्ति का चेक भेंट किया। एस गणेश सिंह महासचिव कहा की कुल 58 छात्रों को लगभग 3 लाख रुपये की राशि छात्रवृत्ति दी गई है. इस अवसर पर बबिता ठाकुर जिसने इंटरमीडिएट प्रधम वर्ष 98 % अंक प्राप्त किया छात्रा को 5000/- का चेक भेट किया. श्री मनोहर सिंह कोषाध्यक्ष ने रूपाश्री छात्रा को जिसने 96.2 % इंटरमीडिएट फाइनल मे अंक प्राप्त छात्रा को 5000/- का चेक भेट किया. उपाध्यक्ष  श्रीमती शोभा सिंह, डॉ सुदर्शन सिंह, मंत्रि गन राज कुंवर सिंह, शैलेंदर सिंह, , पुष्पराज सिंह, आयोजन सचिव  ठाकुर जयवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह  छात्रो को चेक वितरित किया. श्री हीरा सिंह 10000  की राशि छात्रों को छात्रवृत्ति के हेतो योगदान दिया. श्री शिव किशोर सिंह और श्रीमती उमा ठाकुर छात्रों  को शब्दकोश पुस्तकें वितरित  किया और सभा के इस कार्य मे योगदान दिया. इस छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में क्षत्रिय गौरव  सदस्य सर्वश्री  विजय सिंह बयास, दिलीप सिंह, बी वी जगदेव सिंह, हीरा सिंह, हरी सिंह,
प्रेम सिंह ट्रस्टी, संरक्षक सदस्य जनार्दन सिंह, सुरज सिंह, नरसिंघ सिंह, दिनेश सिंह, विजय सिंह, रवि सिंह, जयराज सिंह,  नवीन सिंह ,ऋषि चरण सिंह, शिल्पा, रंजना,  मनोज सिंह, आलोक सिंह, संपत सिंह,  डॉक्टर नवीन सिंह
बस्ती समिति के पदाधिकारी  रवि कारन सिंह, घनश्याम सिंह, राम नारायण सिंह, गोपाल सिंह, गीता, गणेश प्रसाद, मोहन सिंह, अनोखे सिंह, सुरेंदर सिंह , मनमोहन सिंह, जमुना, नरेंदर सिंह, सन्नी चरण सिंह, नैनतरा,  रणप्रदीप सिंहविनेश सिंह, धर्मेश सिंह, राहुल सिंह, हरिनाथ सिंह, सुनीता, किरण लता, अम्रित सिंह, नरेश सिंह, उमा सिंह, अजय सिंह, शिव कुमार सिंह, राजेश्वरी, पुष्पलता, राजेश्वर सिंह, हनुमान सिंह, रवि सिंह चौहान, जयराज सिंह, भारत सिंह, कलावती बाई, मोहन सिंह, इंदिरा, बलराम सिंह, राणा नागेश सिंह, श्रीधर सिंह, विजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, भारत सिंह, उदय मोहन सिंह आदि मौजूद थे.
एस गणेश सिंह
महासचिव                          
 

 

No comments:

Post a Comment