क्षत्रिय राजपूत सभा की चारमीनार बस्ती समिति का पुनर्घटन.
क्षत्रिय राजपूत सभा की चारमीनार बस्ती समिति का पुनर्घटन चारमहल मे सम्पन्न हुवा। चुनाव अधिकारी श्री
शैलेंदर सिंह,
श्री
पुष्पराज सिंह चुनाव सम्पन्न किया। चुनाव
प्रक्रिया विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष, गणेश सिंह महा सचिव, शीतल सिंह उपाध्यक्ष राज कुंवर सिंह सचिव की देख रेख मे पूरा हुआ.
चुनाव परिणाम घोषित करते महा सचिव एस. गणेश सिंह कहा की ठाकुर
गोपाल सिंह चेयरमैन,
श्रीमती
सुनीता इन्दर सिंह सचिव, ठाकुर देवेंदर सिंह कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी के सदस्य के रूप मे ठाकुर जगदीश सिंह, विकास सिंह ठाकुर, श्रीमती करिश्मा ठाकुर तीन साल के लिए सर्वसम्मति से चुने गए। अपने विचार वयक्त करते कहा की सभा द्वारा स्वजाति समाज के लिए नई
योजना के अंतर्गत विजय सिंह बायस बेसिक कंप्यूटर
ट्रेनिंग सेंटर का आरम्भ किया गया है सभी उपस्तिथ सज्जनो से
अनुरोध किया की जो कोई निशुल्क
कंप्यूटर सीखना चाहते है सभा मे प्रशिक्षण ले. सभा के विविध प्रकार के
सेवा कार्यक्रमों का विवरण दिया.
विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष नवनिर्वाचित सदस्यो को बधाई दी.
शीतल सिंह उपाध्यक्ष नवनिर्वाचित
सदस्यो को सभा के बैठकों मे भाग लेने के लिए अनुरोध किया.
इस बैठक मे इन्दर सिंह, संतोषी, देवी सिंह, स्वरूपा, शोभा रानी, रेखा देवी, साईबाबा सिंह, दीपक सिंह, राम सिंह, लखन सिंह, कारन सिंह, नरेंदर सिंह, वीरेंदर सिंह, उपेंदर सिंह, अंकित सिंह, बाबू सिंह, प्रवीण सिंह, अक्षय सिंह, कलावती बाई, योगेश्वरी, सूरज सिंह, संतोष मिश्रा, शिवानी, अश्विनी ठाकुर,शिवानी, अर्चना सिंह, स्नेहा सिंह, कमला देवी आदि उपस्तिथ थे.
No comments:
Post a Comment