Tuesday, 15 March 2016

क्षत्रिय राजपूत सभा के पदाधिकारियों  ने लिया सपथ
क्षत्रिय राजपूत सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विजय बहादुर सिंह, महासचिव श्री एस गणेश सिंह, कोषाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए श्री शीतल सिंह, श्रीमती शोभा सिंह सेंगर, डॉक्टर सुदर्शन सिंह, सचिव पद के लिए श्री राजकंवर सिंह, श्री शैलेंदर सिंह, श्री पुष्पराज सिंह, श्री निराजकुमार सिंह, संगठन मंत्री पद के लिए श्री राजेंदर सिंह, श्री जयवीर सिंह, श्रीमती इंदिरा को श्री जगदीश प्रताप सिंह ने शपथ दिलाया. नवनिर्वाचित सदस्यो का कार्य काल 3 वर्ष का रहेगा.
अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह श्री  जगदीश प्रताप  सिंह पूर्व अध्यक्ष का सन्मान किया और कहा की सभा मे 17 वर्ष तक अध्यक्ष बने रहे और सभा की उन्नति के मार्ग बने.
महासचिव श्री एस गणेश सिंह  क्षत्रिय गौरव श्री बी वी जगदेव सिंह का सन्मान के बाद कहा की सभा के लिए उनका योगदान सराहनीय है और सभा कभी उन्हे भूल न नही.
इस अवसर पर श्री बी के सिंह,कृष्ण प्रसाद सिंह, संपत कुमार सिंह, क्षत्रिय गौरव श्री हरी सिंह, क्षत्रिय गौरव श्री विजय सिंह बायस, क्षत्रिय गौरव श्री हीरा सिंह का सन्मान किया गाय.
नवनिर्वाचित सदस्यो को सीलतफलमण्डी, बोलारम , गौलीपुरा बस्ती के शिव किशोर सिंह, सिकंदराबाद बस्ती से नितिन सिंह, आदि ने सन्मान किया.
इस कार्यक्रम मे सभी बस्ती समिति के सदस्य ने भाग.  लिया.

एस गणेश सिंह
महासचिव
 
 

No comments:

Post a Comment